Rohtas

Apr 30 2023, 19:21

रोहतास: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न

रोहतास: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित  दो दिवसीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग मे विभिन्न आयु वर्गो की स्पर्धाएं आयोजित की गई। 

जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 3000 मीटर, 5 किलो मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक ,चक्का फेंक एवं जैवलिन थ्रो की स्पर्धाए शामिल हैं। बालिका वर्ग में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 ,अंडर 20 और महिला वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। 

इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि चयन प्रतियोगिता के आधार पर अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले के एथलीटों का चयन किया गया है। 

चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन चयनित प्रतिभागियों को रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सम्मानित किया और उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं । 

कार्यक्रम के मुख्य निर्णायको में कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार,मनोज कुमार,जयशंकर कुमार, महताब आलम, करण कुमार, अभिषेक कुमार, सोनी कुमारी,धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Rohtas

Apr 30 2023, 17:32

बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे बाइक सवार दंपति, पुलिस के सामने ही लोगों ने बस स्टॉफ को जमकर पीटा

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति बाल बाल बच गए। बता दें कि बाइक सवार दंपति न्यू एरिया से गौरक्षणी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाईक बस स्टैंड की तरफ जा रहे सोनभद्रा बस के नीचे आ गई। 

हालांकि राहगीरों की तत्परता से बाइक सवार दंपति को बस के नीचे आने से बचा लिया गया। लेकिन इस दौरान घटनास्थल पर दंपति एवं बस कंडक्टर के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। जहां घटना की सूचना पाकर दंपति के परिजन भी मौके पर जुट गए तथा बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने लगे। 

इसके बाद परिजन बस कंडक्टर को पीटते हुए थाने लेकर चले गए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

Rohtas

Apr 30 2023, 16:40

भाजपा विधायक की गिरफ्तारी का भाजयुमो ने किया विरोध

रोहतास: भारतीय जनता युवा मोर्चा की रोहतास जिला इकाई ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सासाराम से भाजपा के पांच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में बिहार को पूरी तरह से भूल गए हैं। आज पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है तथा अपराधियों को सरकार से संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे 5 बार के विधायक रहे जवाहर प्रसाद को दंगा के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जबकि डीआईजी, एसपी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवाहर प्रसाद ने पूरे शहर में घूम घूम कर शांति व्यवस्था कायम करने में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। 

इसके विपरित एक महीने बीत जाने के बाद सरकार के इशारे पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसलिए भाजपा जवाहर प्रसाद को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग करती है अन्यथा आगे भी आंदोलन किया जाएगा।

 प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, भाजपा नेता पंकज सिंह, शरत चंद्र संतोष, बिट्टू कुमार, राकेश रंजन सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rohtas

Apr 29 2023, 11:30

हिंसा मामले में पूर्व विधायक गिरफ्तार, भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष

रोहतास : सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित दो लोगों को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी दी गई कि देर रात विधायक के घर पहुंची पुलिस ने विधायक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।

इधर सासाराम भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर भी लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में भी इस गिरफ्तारी से काफी रोष है।

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद दो पक्षों में हुए फायरिंग एवं पत्थरबाजी मामले में न्यायालय के द्वारा निर्गत वारंट के बाद सासाराम भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद तथा शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को गिरफ्तार किया गया है। 

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सासाराम में पिछले दिनों हुई हिंसा मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को लश्करीगंज सासाराम से तथा शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को मदार दरवाजा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सासाराम हिंसा मामले में नगर थाना काण्ड सं0-275 / 23 में अब तक कुल 63 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है एवं 02 अभियुक्तों द्वारा पुलिस दविश के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है। 

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंट का तामिला करते हुए इस काण्ड के दो अप्राथमिकी अभियुक्त मो शाहनवाज आलम उर्फ लखानी एवं जवाहर प्रसाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। साथ हीं इस संबंध में अन्य 12 अभियुक्तों के विरूद्ध आज इश्तेहार का तामिला भी कराया जाएगा। वहीं शेष 38 अभियुक्तों, जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत है, की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गौरतलब हो कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो पक्षों में फायरिंग, पत्थरबाजी एवं आगलगी की घटना के बीच बम विस्फोट की घटना हुई थी। जिस दौरान रोहतास जिला में 8 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया था।

हालांकि सासाराम के भाजपा पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके घर पर जमा हुआ है। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह सहित अन्य वरीय नेता सरकार व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को अनुचित बताया है। उनका कहना है कि पुलिस दंगा रोकने वालों को ही पकड़ रही है इसके उलट दोषियों को पुलिस से संरक्षण प्राप्त हो रहा है। इसको लेकर भाजपा की रणनीति तैयार कर आगे का कार्य किया जाएगा। भाजपा नेता त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि विधायक को रात में घर से उठा लेना उचित नहीं है। दंगा के समय पदाधिकारियों के साथ विधायक शांति बहाल करने में जुटे थे लेकिन सरकार उन्हें हीं आरोपित बनार भाजपा नेताओं को बदले की भावना से गिरफ्तार करवा रही है।

इस मामले में पूर्व विधायक की पत्नी ने बताया कि 11:30 से 12:00 के बीच बीते रात में पुलिस घर पहुंची। जहां दरवाजा खटखटाते हुए पूर्व विधायक सहित उनके पुत्र संतोष कुमार को खोजने लगी। लेकिन पूर्व विधायक के पुत्र संतोष कुमार को घर पर नहीं रहने से पुलिस ने पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बिना जानकारी दिए ही साथ ले गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Apr 28 2023, 17:10

अनियंत्रित ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर, बुआ और भतीजे की दर्दनाक मौत

रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत पाली ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सहित बाइक पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक दरिहट थानाक्षेत्र के हुरका निवासी बैजनाथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र भरत कुमार बताया जा रहा है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृत युवक भरत कुमार अपने बाईक से बुआ के साथ अपने गाँव हुरका से डिहरी आ रहा था इसी दौरान डेहरी नगर थानाक्षेत्र के पाली पुल ओवरब्रिज के समीप डेहरी तरफ से नासरीगंज जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक पर सवार ही युवक सहित महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वही ट्रक चालक एक कार में भी जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं घटना की सूचना पर डेहरी नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से

मृतकों की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Rohtas

Apr 28 2023, 17:03

उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल, तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त

रोहतास। शराब के खिलाफ विक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर गुरुवार की रात शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले संजय कुमार यादव समेत एक अन्य कारोबारी अपने हाथों में शराब की बोतल को लेकर लहरा रहे थे तभी उत्पाद विभाग की पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

लेकिन दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से किसी तरह से हाथ छुड़ाकर भाग निकले। तत्पश्चात मौजूद पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीछा किया। उसी दौरान उपद्रवियों ने ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे से उत्पाद विभाग की टीम एवं पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें उत्पाद विभाग की एक महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज ,

एएसआई रंजीत कुमार सिंह , महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार जख्मी हो गए। मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के दौरान सब इंस्पेक्टर जूही राज को सिर एवं एएसआई रंजीत कुमार सिंह को हाथ एवं बांह में चोटे आई हैं।

श्रीवास्तव ने कहा कि महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार को भी आंशिक चोटें आई है , जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में उपद्रवियों के द्वारा 3 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ,

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह , बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी तथा छापेमारी के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले रामाशीष राम के पुत्र संतोष राम , गोवर्धन राम के पुत्र मनोज कुमार प्रजापति ,

स्वर्गीय लथेरी राम के पुत्र देव कुमार राम एवं संतोष राम के पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तथा अब तक 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Rohtas

Apr 28 2023, 15:56

*सड़क किनारे टहल रही एक वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, महिला की मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम*

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चिताव गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे टहल रही एक वृद्ध महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। जिससे महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई तथा अनियंत्रित ट्रक खाई में जा पलटी। 

घटना की सूचना पाकर आसपास के जुटे लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

हालांकि मौके पर पहुंची कोचस थाने की पुलिस एवं स्थानीय मुखिया अंजनी सिंह ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतका के परिजनों को दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपए दिलाया। साथ हीं सड़क हादसे में महिला की मौत पर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया गया है। 

वहीं घटना के बाद कोचस थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया अंजनी सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि मृतिका महिला की पहचान नंदलाल भर की 75 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Apr 28 2023, 15:21

*भैंसे के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहा रोहतास का पशुपालक*

रोहतास : अभी तक आपने अपराध, जमीन जायदाद या फिर सम्पत्ति के लिए किसी को कोर्ट के चक्कर लगाते सुना होगा। लेकिन बिहार के रोहतास से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां 5 गांव के एक लाडले भैंसे को लेकर ग्रामीण थाने व कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं।

दरअसल करगहर प्रखंड के कप्टिया गांव के रहने वाले ग्रामीण सुरिंदर अपने भैंसा को छुड़ाने की मांग को लेकर न्यायालय की शरण में गुहार लगाई है। 

उन्हें अपने भैंसे से इतना अगाध प्रेम है कि वह चोरी हुए भैंसे को पुलिस के बरामद करने लेने के बाद उसे छुड़ाने के लिए कोर्ट पहुंच गए। 

कपटिया गावँ के पशुपालक सुरिंदर सिंह इस भैंसे को अपने बेटे की तरह मानते है इतना ही नहीं 5 गांव के लोग भी इस भैंसें को उतना ही प्यार करते हैं जितना कि पशुपालक। ऐसे में पशुपालक की ओर से दाखिल अर्जी पर यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्थानीय थाने से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भी मांग ली है।

सुरेंद्र सिंह बताते हैं कि 5 गांव का भैंसा सभी का लाडला है इसे सभी लोग बहुत प्रेम करते हैं लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया और गौशाला में बंद कर दिया है। जिसके बाद हम लोग थाने गए तो थाने वालों ने छोड़ने से मना कर दिया। अब लगा कि हमारा भैसा हमें नहीं मिल पाएगा तब जाकर हम लोगों ने कोर्ट का शरण लिया तथा कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Apr 27 2023, 19:48

हिंसा मामले में षड्यंत्र के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही सरकार, आनंद मोहन की आड़ में कई दुर्दांत अपराधियों को निकाला गया जेल से बाहर : विजय कुमार सिन्हा


रोहतास : सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में प्रशासन द्वारा पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार से मिलने आये विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कु.सिन्हा ने जिला अतिथि गृह में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि सासाराम शेरशाह के सामाजिक समरसता की धरती रही है। लेकिन सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है तथा षड्यंत्र के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को भी परेशान किया जा रहा है। जबकि दोषी लोगों को सरकार से संरक्षण प्राप्त है। इसलिए भाजपा सासाराम और नालंदा में हुए हिंसा को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन खड़ा करेगी तथा मामले में फंसे सभी निर्दोष लोगों की लड़ाई भी लड़ेगी।

वही आनंद मोहन की रिहाई के सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा आनंद मोहन की आड़ में कई दुर्दांत अपराधियों को जेल से बाहर निकाला गया है। नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं। जिस अपराधी को भाजपा ने सजा दिलाने का काम किया उसे नीतीश कुमार ने कानून में संशोधन करते हुए जेल से बाहर निकाल दिया तथा आनंद मोहन की आड़ में कई दुर्दांत अपराधियों को भी जेल से बाहर निकालकर गुंडाराज लाना चाहते हैं। जिसको बिहार की जनता देख रही है तथा आने वाले चुनाव में इसका जवाब भी देगी।

बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में दो समुदायों के बीच हुए हिंसा मामले में पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने के लिए विजय कुमार सिन्हा सासाराम पहुंचे थे। जहां उन्होंने हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Apr 27 2023, 16:44

संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रोहतास। कोचस नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर ग्यारह से गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध स्थिति मे एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय विकास कुमार पिता स्वर्गीय राम नारायण सिंह वार्ड नंबर 14 के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक चोरी के नियत से घर में घुसा हुआ था। जहां लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और पिटाई के दौरान हीं उसकी मौत हो गई।

युवक को मृत देख पिटाई करने वाले व्यक्ति घर छोड़ भाग गए हैं। यहां तक की मृतक विकास कुमार हीरोइन पीने व चोरी करने के आरोप में तीन बार जेल भी जा चुका है। इस मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि विनोद राम के परिवार द्वारा मेरे भाई को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है।

इस घटना से नाराज परिवार वालों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई तथा कोचस थाना के समक्ष जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं इस संदर्भ में कोचस थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 11 से संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने एक शव को बरामद किया है।

मृतक विकास कुमार चोरी के नियत से एक घर में घुसा था। इस दौरान घरवाले ने जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक के परिवार के तरफ से थाने मे कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मृतक विकास कुमार हीरोइन पीने व चोरी के आरोप में तीन बार जेल भी जा चुका है। वैसे पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।